December 27, 2025

आर्य नगर, ग्वालटोली, शूटरगंज, अहिराना व खलासी लाइन के लाखों लोग पानी को तरसे।

संवाददाता 

कानपुर। शहर के बृजेंद्र स्वरूप पार्क स्थित जलकल विभाग की प्रमुख पानी की टंकी से जुड़ा पावर ट्रांसफार्मर रविवार की दोपहर अचानक फुंक गया। तकनीकी खराबी के चलते शहर के कई हिस्सों में करीब 24 घंटे तक जलापूर्ति पूरी तरह बाधित रही। 

आर्य नगर, ग्वालटोली, शूटरगंज, अहिराना, खलासी लाइन सहित आसपास के मोहल्लों के लाखों लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसते नजर आए।जिनके यहां सम्मर्सिबल पंप लगे रहे पड़ोसी उनसे पानी मांग कर अपना काम कर सके।जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर पानी की टंकी पर लगे उच्च क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर में अचानक फॉल्ट आ गया, जिससे मोटर पंप बंद हो गए। कर्मचारियों ने इसकी शिकायत जलकल और बिजली विभाग को दी लेकिन अवकाश होने के  कारण तुरंत मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका और रविवार की शाम और सोमवार की सुबह जब लोगों ने नलों में पानी नहीं देखा, तब जलसंकट की गंभीरता सामने आई। देखते ही देखते पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

आर्य नगर और ग्वालटोली जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे। सुबह-सुबह लोग बाल्टियां और डिब्बे लेकर इधर-उधर पानी की तलाश में भटकते दिखे। शूटरगंज, अहिराना और खलासी लाइन में कई घरों के लोगों ने सरकारी सम्मर्सिबल टंकी से पानी भर कर लाने की जहमत भी उठाई।

महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ी,पीने के पानी के लिए भी लोगों को संघर्ष करना पड़ा।स्थानीय लोगों ने जलकल विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पानी की टंकी और उससे जुड़े विद्युत उपकरणों का नियमित रखरखाव नहीं किया जाता। यदि समय-समय पर ट्रांसफार्मर की जांच होती, तो इस तरह की स्थिति पैदा न होती। टैंक ऑपरेटर नीरज रावत के अनुसार  बिजली और जलकल विभाग के कर्मचारी एक दूसरे पर फाल्ट ठीक कराने का दावा ठोकते रहे। अंतोगत्वा जलकल के मेंटिनेंस विभाग ने केस्को के अधिकारियों से फाल्ट को दुरुस्त कराने की गुहार लगाई तो जाकर सोमवार की दोपहर बाद टंकी की मोटर चालू हो सकी।

Related News