
संवाददाता
कानपुर। 11वीं कक्षा के स्टूडेंट को दबंग ने जमीन पर पटक दिया। लात-घूंसे बरसाए। फिर उसकी टीशर्ट फाड़ दी। हाथ पकड़कर उसकी अंगुलियां मोड़ दीं। पार्क में मौजूद लोगों ने छात्र को बचाया। छात्र का कहना है कि मैं पार्क में फुटबॉल खेल रहा था, तभी फुटबाल आरोपी के घर के गेट पर जा लगी।
इसपर आरोपी घर के अंदर से गालियां देता हुआ बाहर आया। फिर पार्क में पहुंचकर छात्र को पीटने लगा।
छात्र अपने टीचर पिता के साथ पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने समझौता करा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो फिर से पुलिस एक्टिव हुई। मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है।
कल्याणपुर के इंद्रानगर निवासी प्रशांत श्रीवास्तव शिक्षक हैं। उनका बेटा 11वीं का छात्र है। वह घर के पास बने सेंट्रल पार्क में फुटबॉल खेलने गया था। यहां उसके दोस्त भी आने वाले थे। वह उनका इंतजार कर रहा था।
दोस्तों के इंतजार के दौरान छात्र अकेले ही फुटबॉल खेलने लगा। इसी दौरान फुटबॉल इलाके में रहने वाले एक दबंग व्यक्ति के मेन गेट से टकरा गई। इसी बात से आरोपी नाराज हो गया। घर की बालकनी से ही उसने छात्र को गालियां देनी शुरू कर दीं। छात्र ने विरोध किया तो वह नीचे उतर कर पार्क में पहुंच गया।
दबंग छात्र के साथ मारपीट करने लगा। आरोपी ने उसके हाथ की अंगुलियों को मोड़ दिया। फिर उसे जमीन पर पटक दिया। जमीन पर गिरा कर लात-घूंसों से पीटा। एक महिला बचाने पहुंची तो आरोपी ने उसे डांट दिया।
फिर आरोपी ने छात्र की टी-शर्ट फाड़ दी। वह लगातार उसे करीब 5 मिनट तक पीटता रहा। लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ित को बचाया।
आस पास के लोगों ने बताया कि यह दबंग आए दिन लोगों से मारपीट करता रहता है।
घर आकर युवक ने पिता को घटना की जानकारी दी। छात्र के पिता शिकायत करने पुलिस के पास पहुंचे। मगर पुलिस ने दबाव डालकर समझौता करा दिया।
इस घटना के बाद से पीड़ित छात्र गुमसुम है। वह किसी से बात नहीं कर रहा है। घर के बाहर भी नहीं जा रहा है।
कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया कि घटना हुई थी। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। पुलिस को तहरीर भी नहीं दी गई थी। अब वीडियो के आधार पर मामले का संज्ञान लिया जा रहा है। अगर तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






