December 27, 2025

संवाददाता

कानपुर। आज सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु छत्रपति शाहूजी विश्वविद्यालय के किशोरियों के निशुल्क टीकाकरण अभियान  के अंतर्गत 15  वर्ष और  उससे अधिक आयु की 95  किशोरियों को द्वितीय डोज  एवं 17  किशोरियों को एच पी वी टीके का  प्रथम डोज लगाया  गया।    

आज परमहंस राम मंगलदास  विद्या इंटर कालेज, सवाईपुर, भजनलाल स्वतंत्रता संग्राम  सेनानी इण्टर कॉलेज, गबड़हा, चौबेपुर,  मंधना 1  कम्पोज़िट विद्यालय, संविलायन विद्यालय, होरा बाँगर, राम नगर कम्पोज़िट,  उच्च प्राथमिक विद्यालय, लुधवाखेड़ा, प्राथमिक विद्यालय, बरहट  बांगर, आदि विद्यालय की किशोरियों को निशुल्क टीका लगाया गया। 

आज के कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य एवं सचिव, नीमा , उ. प्र.( वीमेन फोरम) डा. वंदना पाठक, डा. अंजू मिश्रा, डा. संगीता मिश्रा, डा. प्रवीन कटियार, डा. मुदित वर्मा, डा. अनुराधा कालानी एवं अन्य शिक्षक गणो के दीप प्रज्जवलन से हुआ। 

मुख्य अतिथि  डा. वंदना पाठक ने किशोरियों का उत्साह वर्धन किया एवं  उन्हें एच पी वी टीके के लाभ से अवगत कराया।  

इस अवसर पर डा. अंजू मिश्रा, डा.संगीता मिश्रा, डा. मुदित वर्मा एवं डा. अनुराधा कालानी ने विचार व्यक्त किए।   

भजनलाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इण्टर कॉलेज, गबड़हा, चौबेपुर, की प्रधानाचार्या रचना कटियार ने विश्वविद्यालय के इस टीकाकरण अभियान की प्रसंशा की।  

वैक्सीन उपलब्ध कराने में रीजेंसी हॉस्पिटल लिमिटेड, एस जे महाविद्यालय, रमईपुर, कानपुर  एवं माँ शीतला देवी त्रिजुगी नारायण महिला महाविद्यालय का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। 

टीका लगाने का कार्य जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की टीम ने किया । 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ. अनुराधा कालानी, डॉ. नेहा शुक्ला, डॉ.  चन्द्रशेखर  कुमार, मयूरी सिंह, दया शंकर रस्तोगी, संतोष, रेशू यादव, पंकज आदि लोग उपस्थिति थे। टीकाकरण में  स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। 

टीकाकरण अभियान का समन्वय डा.प्रवीन कटियार ने किया ।

Related News