December 27, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बहन के साथ कोर्ट जा रही महिला के साथ उसके पति ने मारपीट की। पीड़िता अपनी बहन के साथ कोर्ट जा रही थी, इसी दौरान उसका पति अपने साथियों के साथ वहां आ गया और उसे धमकाया।
पत्नी ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके और उसकी बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद पीड़िता ने 112 नंबर पर सूचना दी और पुलिस चौकी पहुंचकर आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करी। वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी महेश्वरी देवी ने बताया कि एक साल पहले उनकी बेटी तान्या की शादी इंद्रा नगर निवासी शिवम कटियार के साथ हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही आरोपी शिवम उनकी बेटी के साथ मारपीट करने लगा और दहेज की मांग करता था।
उनके पति नहीं हैं और उनकी बेटी तान्या ही प्राइवेट नौकरी करके घर का खर्च चलाती थी। इसलिए वह अपने दामाद की मांग पूरी नहीं कर पाई। जिसके बाद शिवम ने उनकी बेटी तान्या के साथ मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया। तान्या जब दुबारा ससुराल गई तो आरोपियों ने उसे रखने से मना कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि उसकी बेटी तान्या का अपने पति के साथ दहेज एक्ट का मुकदमा चल रहा है। इसीलिए वह अपनी छोटी बहन के साथ कोर्ट जा रही थी। इसी दौरान आरोपी दामाद अपने कुछ साथियों के साथ वहां आ गया और उनकी दोनों बेटियों के साथ मारपीट की।
आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और मुकदमा वापस लेने को कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी कल्याणपुर रेलवे क्रासिंग के पास पहले से घात लगाकर बैठा था और उनकी बेटियों को देखते ही उन पर हमला कर दिया। जैसे-तैसे उनकी बेटियों ने आरोपियों से अपनी जान बचाई।
थाना प्रभारी राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच मामला न्यायालय में विचाराधीन है। 

Related News