
संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक युवक से मारपीट करके 2600 रुपए छीनने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुरवामीर निवासी कुलदीप कुमार पुत्र सिद्ध गोपाल ने पुलिस को बताया कि वह नरवल से अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में दीपापुर और बड़ागांव के बंबा के पास बड़ागांव निवासी अमित यादव ने उसे रोक लिया। आरोप है कि अमित यादव ने पहले गाली-गलौज की और फिर कुलदीप के साथ मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपी ने उसकी जेब से 2600 रुपए निकाल लिए। घटना के बाद कुलदीप ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। हालांकि, पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
इस संबंध में सरसौल चौकी प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।






