
संवाददाता
कानपुर। कड़ाके की ठंड के बीच डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कई रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। भैरव घाट स्थित रैन बसेरे में व्यवस्थाओं की गंभीर खामियां सामने आईं। हालात देखकर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई और 24 घंटे के भीतर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
रैन बसेरे में ठहरे लोगों से बातचीत में सामने आया कि अब तक न तो रजाई उपलब्ध कराई गई है और न ही कंबल की कोई व्यवस्था है। मजबूरी में लोग अपना कंबल लेकर यहां रुकने को विवश हैं। अभिलेखों की जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि इस रैन बसेरे की सुविधाओं का निरीक्षण अब तक किसी भी जोनल सेनेटरी ऑफिसर, जोनल अधिकारी अथवा अन्य वरिष्ठ अधिकारी द्वारा नहीं किया गया है।
रैन बसेरे के कमरों में गंदगी पाई गई और शौचालयों की स्थिति भी बेहद खराब मिली। केयरटेकर ने बताया कि यहां किसी स्वीपर की तैनाती नहीं है, जिससे नियमित सफाई नहीं हो पा रही है। प्रकाश व्यवस्था भी नाकाफी पाई गई, कमरों में अंधेरा पसरा हुआ था। बताया गया कि रैन बसेरे की क्षमता 50 लोगों की है, लेकिन समुचित इंतजाम न होने के कारण यहां ठहरने वाले लोगों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है।
व्यवस्थाओं की गंभीर खामियों पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और निर्देश दिए कि 24 घंटे के भीतर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, रजाई-कंबल की उपलब्धता सहित सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। डीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि ठंड के मौसम में रैन बसेरों को लेकर किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
डीएम ने समस्त नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संचालित सभी रैन बसेरों का तत्काल निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ठंड के मौसम में जन सुविधा से जुड़ी किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। यदि किसी रैन बसेरे में कमी पाई गई तो संबंधित नोडल अधिकारी की जवाबदेही तय करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने आनंदेश्वर मंदिर के पास स्थित रैनबसेरे का दौरा किया और वहां ठहरे राहगीरों से सीधे बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान रैनबसेरे में ठहरे लोगों ने कुछ समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने इन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने परमट स्थित रैनबसेरे में राजस्थान और बिहार से आए छात्रों से भी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। छात्रों द्वारा बताई गई कमियों को तत्काल दूर करने के लिए उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए।






