December 27, 2025

संवाददाता
कानपुर।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के अंडरपास के पास गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। स्कूली बस पीछे से कंटेनर से टकरा गई। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस ड्राइवर घायल है, जबकि सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
हादसा अरौल थाना के मकनपुर में एक्सप्रेसवे के अंडरपास के पास हुआ। बीबीपुर स्थित प्रभा सनराइज एजुकेशन सेंटर की बस लगभग 15 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। मकनपुर क्षेत्र में अंडरपास के पास बिल्हौर से कन्नौज के ठठिया की ओर जा रहे कंटेनर चालक ने अचानक तेज रफ्तार में वाहन मोड़ दिया, जिससे पीछे आ रही स्कूली बस उससे टकरा गई।
टक्कर से बस चालक, सिंघौली गांव निवासी वीरेश तिवारी को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायल चालक को इलाज के लिए भेजा। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और अपने बच्चों को घर ले गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा कंटेनर चालक की लापरवाही के कारण हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर तथा बस को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कंटेनर चालक को भी हिरासत में ले लिया है।
इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है। पुलिस वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि तहरीर मिलने पर कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Related News