December 12, 2025

संवाददाता
कानपुर।
केवल 37 सेकेंड में शटर तोड़कर 5 लाख के मोबाइल फोन चुराने वाले चोर लखनऊ भाग गए। सीसीटीवी में आरोपी सफेद कार में बैठकर जाते दिखे हैं। पुलिस ने चावला चौराहे से लेकर रामादेवी चौराहे तक करीब 220 कैमरे खंगाले हैं।
सीसीटीवी में 5 चोर पहले ऑटो में बैठकर गोविंद नगर से रामादेवी तक गए। यह ऑटो आरोपियों ने नंदलाल चौराहे से पकड़ा। पुलिस मान रही है कि आरोपी बिहार या अन्य किसी राज्य के हो सकते हैं, जो ट्रेन पकड़ कर अपने ठिकाने को लौट गए हैं।
10 ब्लॉक निवासी नीरज वलेचा की चावला चौराहे के पास कृष्णा कम्युनिकेशन मोबाइल के नाम से दुकान है। रविवार तड़के पांच चोरों ने कंबल की आड़ से शटर तोड़कर 50 लाख रुपए के महंगे मोबाइल पार कर दिए थे। करीब 43 मिनट तक दुकान के अंदर रहा शातिर मोबाइलों को तीन बैगों में भरकर ले गया है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने अब तक 220 से ज्यादा कैमरों की फुटेज खंगाली तो आरोपी नंदलाल चौराहे के पास से ऑटो में बैठकर रामादेवी की ओर जाते दिखे।
रामादेवी चौराहे पर इन लोगों ने सफेद रंग की कार को  हाथ देकर रोका। इसके बाद सभी उस कार में बैठकर लखनऊ की ओर रवाना हो गए। आरोपी इस कार से लखनऊ के चारबाग स्टेशन तक गए हैं। इसके आगे की फुटेज पाने की कोशिश की जा रही है। माना जा रहा है कि आरोपी स्टेशन से किसी ट्रेन में बैठकर आगे को रवाना हो गए हैं।
चोरी की सूचना पर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी  मौके पर पहुंचे। दुकान और पड़ोस की दुकान में लगे कैमरों के फुटेज चेक करने पर सुबह 4.56 पर पांच नकाबपोश संदिग्ध दुकान के बाहर खड़े दिखे। इसके बाद एक व्यक्ति ने कंबल को शटर के सामने फैलाया, इसकी आड़ में चार लोगों ने अगले 37 सेकेंड में शटर तोड़ डाला। एक युवक दुकान में अंदर दाखिल हुआ।
एक चोर ने अंदर पहुंचकर जेब से मास्क निकाल कर चेहरे पर लगाया। महंगे मोबाइल उठाकर बैग में भरना शुरू किया। इसके बाद बाहर खड़े एक शातिर ने शटर के पास आकर जूते ठीक करने के बहाने अंदर वाले चोर से कुछ पूछा और फिर लौट गया।