
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में समग्र शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क उपकरण वितरित किए गए। यह कार्यक्रम विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों की सहायता के लिए आयोजित किया गया था।
उपजिलाधिकारी डॉ. संजीव दीक्षित ने मुख्य अतिथि के रूप में विभिन्न प्रकार के उपकरणों का वितरण किया। इनमें ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, सीपी चेयर, रोलेटर, टीएलएम किट, ब्रेन किट और कान की मशीन जैसे महत्वपूर्ण उपकरण शामिल थे।
इस कार्यक्रम की व्यवस्था खंड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह द्वारा की गई थी। समग्र शिक्षा की जिला समन्वयक डिम्पल रानी ने इस अवसर पर कार्यक्रम के उद्देश्यों और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस कार्यक्रम के संचालन में स्पेशल एजुकेटर अनिल कुमार पाण्डेय, संजय पाण्डेय, राकेश और जुलियट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आदित्य द्विवेदी, धर्मेंद्र कटियार, प्रशांत, नियाज़, ताहिर, शशांक द्विवेदी और पुष्पेंद्र यादव ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।






