• निर्वाचक नामावली से सम्बन्धित अपने प्रश्नों या शिकायतों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

संवाददाता
कानपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त/ राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद कानपुर नगर में अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य प्रगति पर है। यह विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम 4 नवम्बर, 2025 से प्रारम्भ हुआ, जो 7 फरवरी, 2026 तक विभिन्न चरणों में सम्पन्न किया जाएगा।
निर्वाचक नामावली से सम्बन्धित जनसुविधा के दृष्टिगत जिला निर्वाचन कार्यालय, सरसैया घाट, कानपुर नगर में डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर को 4 नवम्बर, 2025 से सक्रिय कर दिया गया है।
नागरिक किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय कार्य अवधि के दौरान टोल-फ्री नम्बर 1950 पर संपर्क कर निर्वाचक नामावली से सम्बन्धित अपने प्रश्नों या शिकायतों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे निर्वाचक नामावली में अपना नाम अवश्य जांच लें। जिन पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करके अपना नाम सम्मिलित कराएँ ताकि आगामी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।





