November 13, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  जाजमऊ थाने से चंद कदम की दूरी पर शातिर चोर एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाते हुए सेंध लगाकर लाखों रुपए का माल चोरी कर ले गए। सुबह दुकानदार पहुंचा तो शटर खोलते ही दंग रह गया। दुकान में रखे मोबाइल, कैश और कीमती सामान गायब था।
सूचना पर जाजमऊ थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
जाजमऊ के तिवारीपुर में रहने वाले सचिन वर्मा की नई चुंगी पर आरुषी टेलीकॉम नाम से मोबाइल शॉप है। सचिन ने बताया कि रोजाना की तरह गुरुवार सुबह 11 बजे जब दुकान पहुंचे तो शटर खोलते ही दंग रह गए। दुकान के पिछले हिस्से की दीवार में सेंध लगाकर शातिर चोर दुकान का कीमती सामान उठा ले गए थे।
यह देखते ही उन्होंने डायल-112 पर दुकान में चोरी की सूचना दी। जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर जांच करने पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी मौक से साक्ष्य जुटाया।
जांच में सामने आया कि शातिर चोरों ने आरुषी टेलीकॉम में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बगल में मौजूद आरजे टेलीकॉम में भी सेंध लगाकर चोरी का प्रयास किया। दीवार ना टूटने के कारण चोर दूसरी दुकान में चोरी करने में सफल नहीं हाे सके। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होने पर दुकानदार ने बताया कि एक साल पहले दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। इस वजह से वह दुकान बंद करने के दौरान बिजली की एमसीबी गिरा देते हैं। इस वजह से सीसीटीवी भी बंद हो गया था। दुकानदार सचिन ने बताया कि चोर 1.50 लाख के 10 एंड्रॉयड फोन और करीब 15 हजार रुपए कैश व अन्य सामान चोरी करके ले गए हैं।
एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी चेक करवाए जा रहें हैं। जांच के लिए टीम लगाई है। जांच के दौरान उन्हें कुछ अहम इनपुट भी मिले हैं। जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा करके शातिर चोरों के गैंग को जेल भेजा जाएगा।
जाजमऊ थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान दुकान की छत पर दो कीपैड फोन और कुछ ईयरबड समेत ऐसेसरीज मिली है। इसके साथ ही छेनी हथौड़ी भी बरामद हुई है। चोरी करने के बाद शातिर चोर उसे छोड़कर भाग निकले हैं।
जिस तरह से दुकान में सेंध लगाई गई है उससे किसी उम्रदराज व्यक्ति का दुकान में घुसना मुश्किल है। आशंका है कि गैंग में कम उम्र का बच्चा भी शामिल था। जिसने सेंधमारी के बाद दुकान में घुसकर पूरी वारदात को अंजाम दिया है।