
संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर मालहा गांव में बेटी के मुंडन संस्कार पर डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। कुछ लोगों ने उनसे डीजे बंद करने को कहा, जिसके बाद उन्होंने सुरजन लाल, उनकी पत्नी और साले शिवम के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सुरजन लाल अपनी बेटी के मुंडन संस्कार के अवसर पर अपने घर के बाहर डीजे बजवा रहे थे। इसी दौरान गांव के अन्ने, लालू, भल्लू, नसीम और कल्लू नामक व्यक्तियों ने डीजे बजाने पर आपत्ति जताई। जब सुरजन लाल ने उनसे आपत्ति का कारण पूछा, तो वे गाली-गलौज करने लगे और उनके साथ मारपीट की।
मारपीट का शोर सुनकर सुरजन लाल की पत्नी मौके पर पहुंचीं, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट और अभद्रता की। बीच-बचाव करने आए सुरजन लाल के साले शिवम को भी आरोपियों ने पीटा।
सुरजन लाल की पत्नी ने सभी आरोपियों के खिलाफ शिवराजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।
शिवराजपुर थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि सुरजन लाल की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है।






