December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  कुड़नी कस्बे में 69वां बेनी सिंह ज्वाला प्रसाद स्मारक बजरंग दंगल आयोजित किया गया। इस दंगल का मुख्य आकर्षण भारत केसरी रामेश्वर पहलवान और उत्तराखंड केसरी शाशिक पहलवान के बीच हुआ मुकाबला रहा, जो बराबरी पर समाप्त हुआ।

एक लाख रुपए की इनामी यह कुश्ती लगभग 11 मिनट तक चली। दोनों पहलवानों ने जबरदस्त दांव-पेच दिखाए, लेकिन कोई भी निर्णायक बढ़त नहीं बना सका और मुकाबला बराबरी पर छूटा।
इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। पहलवानों के हर दांव पर मैदान तालियों और ‘हर हर महादेव’ व ‘जय बजरंगबली’ के जयकारों से गूंज उठा।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट राकेश सचान ने पहलवानों का हाथ मिलाकर की। उन्होंने दोनों पहलवानों का स्वागत भी किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे पारंपरिक खेल हमारी संस्कृति की पहचान हैं और युवाओं को प्रेरित करते हैं। ऐसे कार्यक्रमों में हम सभी को बढ़चढ़ कर शामिल होना चाहिए।
इस दंगल में हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और नेपाल सहित विभिन्न राज्यों से नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। आयोजकों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है और वे नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मुख्य अभियंता सत्यप्रकाश कुशरे, अध्यक्ष केजी अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख अशोक सचान, जगमोहन यादव, रामकुमार, अमोली कुशरे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।