December 7, 2025

संवाददाता

कानपुर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग किशोरी को युवक बहला-फुसलाकर ले गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों ने अपनी तहरीर में बताया कि टकटोली गांव निवासी रोहित उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ शिवराजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शिवराजपुर थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने जानकारी दी कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी रोहित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है।