December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
महाराजपुर थाना क्षेत्र में सर्राफा दुकान से 33 लाख रुपए की चोरी के मामले में 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस की सात टीमें, सर्विलांस और क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर जांच में जुटी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कानपुर शहर से लेकर फतेहपुर जनपद तक अब तक 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं। थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि टीमें लगातार जांच कर रही हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
महाराजपुर निवासी भोलेंद्र सोनी की सर्राफा दुकान महाराजपुर अंडरपास के पास नेशनल हाईवे पर स्थित है, दुकान को तीन नकाबपोश चोरों ने निशाना बनाया। फुटेज में दिखा कि चोर बाइक से पहुंचे, लोहे की रॉड से शटर उठाया और कुछ ही मिनटों में पूरा माल लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने जब एनएचएआई के हाईटेक कैमरों के फुटेज खंगालने की कोशिश की, तो बड़ा खुलासा हुआ। चकेरी से फतेहपुर-छिवली सीमा तक करीब 25 किमी के दायरे में लगे कई कैमरे खराब पड़े थे। कुछ की बैटरी डिस्चार्ज थी, तो कुछ का कनेक्शन ही नहीं था। पुलिस मान रही है कि अगर कैमरे काम कर रहे होते, तो चोरों का कोई सुराग मिल सकता था।
फिलहाल पुलिस आसपास के पुराने चोरों और हिस्ट्रीशीटरों की कुंडली खंगाल रही है। एसीपी पूर्वी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से सुराग जुटाए जा रहे हैं और जल्द कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों में इस वारदात को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि पिछले चार महीनों में एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन किसी का भी खुलासा नहीं हुआ। व्यापारियों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।