
संवाददाता
कानपुर। एक गर्भवती महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बिल्हौर निवासी सना ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उनसे चार लाख रुपए की मांग की। मांग पूरी न होने पर उन्हें बेरहमी से पीटा और घर से निकाल दिया गया।
बिल्हौर थाना प्रभारी प्रेमचंद ने बताया कि इस संबंध में तहरीर मिली है और जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सना का निकाह दाईपुरवा बगदौधी बांगर में मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। सना के अनुसार, उनके पिता ने शादी में अपनी क्षमता से अधिक दहेज दिया था।
शादी के कुछ महीनों बाद ही पति, सास, देवर और देवरानी ने उन्हें कम दहेज लाने के ताने देने शुरू कर दिए। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करके उनका अपमान किया जाता था।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी सास सबाना उन पर एक अज्ञात व्यक्ति की खिदमतदारी करने का दबाव डालती थीं। जब सना ने इससे इनकार किया, तो सास ने उन्हें पीटा और घर से निकालने की धमकी दी।
सना के अनुसार, पति साहिल, सास सबाना, देवर सोहेल और देवरानी साहमीन ने उनसे मायके से चार लाख रुपये लाने की मांग की। जब उन्होंने यह मांग पूरी करने से इनकार किया, तो सभी ने मिलकर उनकी बेरहमी से पिटाई की।
इस मारपीट में गर्भवती सना को अंदरूनी चोटें आईं और उनकी तबीयत बिगड़ गई। आरोप है कि उन्हें कोई चिकित्सा सहायता भी उपलब्ध नहीं कराई गई।
मारपीट के बाद सना किसी तरह अपने मायके पहुंचीं। जब उनकी मां और भाई ससुराल पहुंचे, तो उन्होंने घर पर ताला लगा पाया। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और आगे की जांच जारी है।






