December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
महाराजपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक सर्राफा व्यापारी की दुकान से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। यह वारदात महाराजपुर कस्बे के हाईवे किनारे स्थित ओम ज्वैलर्स की है, जो भोलेंद्र चंद्र सोनी के स्वामित्व में है। चोरों ने दुकान का शटर उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
सुबह जब व्यापारी दुकान पर पहुंचे, तो उन्होंने शटर टूटा पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और जांच शुरू की। 

सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश चोरों को दुकान में घुसते और चोरी करते देखा गया है। आशंका है कि चोरों ने लोहे की रॉड से शटर उठाया और अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित दुकानदार भोलेंद्र चंद्र सोनी के अनुसार, चोर दुकान से करीब 65 हजार नकद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण ले गए। चोरी गए माल की कुल कीमत लगभग 33 लाख बताई गई है।
सूचना मिलने पर एसीपी चकेरी पूर्वी अभिषेक कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पीड़ित से जानकारी ली। उन्होंने पुलिस टीम को शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।
घटना के बाद फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आस-पास की दुकानों के कैमरों की भी जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा की अगुवाई में सैकड़ों व्यापारी मौके पर पहुंचे। वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही हैं, लेकिन पुलिस किसी का खुलासा नहीं कर पा रही है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से गहन जांच और शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है। एसीपी अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि अपराध शाखा, साइबर और फोरेंसिक टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।