December 8, 2025

संवाददाता
कानपुर।
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के तारापति निवादा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक घर में तोड़फोड़ और लूटपाट की घटना हुई है। हमलावर पीड़ित प्रदीप के घर में घुसकर धान बिक्री के रखे 1 लाख 32 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित ने शिवराजपुर थाने में तहरीर दी है। गांव के निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विश्वनाथ दीक्षित, सरवन अवस्थी, ललित शंकर और शिरोमणि पराग, जो शुक्लापुर के निवासी हैं, अपने चार-पांच साथियों के साथ उनके घर की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए। उन्होंने घर में तोड़फोड़ की और नकदी लेकर भाग गए। 

शिवराजपुर थानाध्यक्ष वरुण शर्मा ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों के बीच काफी समय से जमीन का विवाद चल रहा है। पुलिस ने विवादित भूमि पर किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है।
थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।