
संवाददाता
कानपुर। छठ महापर्व के बाद यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दो जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें छपरा और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच संचालित होंगी और कानपुर सेंट्रल से होकर गुजरेंगी।
पहली स्पेशल ट्रेन संख्या 05083 छपरा से 29 अक्तूबर को रात 8 बजे रवाना हुई। इसकी वापसी ट्रेन संख्या 05084 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गोरखपुर मार्ग से चलेगी।
दूसरी स्पेशल ट्रेन संख्या 05587 छपरा से 30 अक्तूबर को सुबह 8 बजे चलेगी। वहीं, वापसी ट्रेन संख्या 05588 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 1 नवंबर को दोपहर 2 बजे रवाना होगी।
इसके अलावा, ट्रेन संख्या 05051 छपरा से 28 अक्तूबर को चली थी, जो बुधवार सुबह 10:45 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंची। इसकी वापसी ट्रेन संख्या 05052 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1:55 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। 






