
संवाददाता
कानपुर।  गोविंद नगर में सीवर लाइन की खोदाई को लेकर व्यापारियों और पार्षद के बीच हंगामा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि व्यापारियों ने जेसीबी से चल रहे काम को रुकवा दिया और सड़क पर गाड़ियां खड़ी कर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर स्थिति संभाली और खोदे गए गड्ढे को भरवाया।
जानकारी के अनुसार, गोविंद नगर बाजार में तीन करोड़ रुपए की लागत से सीवर लाइन बिछाई जानी है। इस परियोजना को लेकर पिछले कई दिनों से व्यापारियों और स्थानीय पार्षद नवीन पंडित के बीच विवाद चल रहा है। पार्षद ने एक बेकरी की दुकान के पास से जेसीबी से खोदाई शुरू करवाई।
खबर मिलते ही भगत सिंह मार्ग मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पाटनी, महामंत्री मनीष कपूर और अन्य व्यापारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जेसीबी के पहिए जाम कर काम बंद करा दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच जेसीबी चालक मौके से भाग निकला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति शांत कराने की कोशिश की। व्यापारी काम रुकवाने की मांग पर अड़े रहे और सड़क पर जाम लगा दिया। 
पुलिस ने लाउडस्पीकर से घोषणा कर चेतावनी दी कि यदि 15 मिनट में वाहन नहीं हटाए गए तो चालान किया जाएगा। इसके बाद व्यापारियों ने अपने वाहन हटा लिए और जाम समाप्त कराया गया।






