December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
तरी पाठकपुर के ग्राम सचिवालय में 29 अक्टूबर 2025 को किसानों की फार्मर रजिस्ट्री के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया । पंचायत सहायक रजनीश कुमार ने ग्रामीणों को फोन के माध्यम से बुलाकर यह प्रक्रिया पूरी करवाई। क्षेत्रीय लेखपाल अरविंद शुक्ला द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है की अधिक से अधिक लोगों की फार्मर रजिस्ट्री हो जाए।
इस कैंप में पंचायत सहायक रजनीश कुमार द्वारा सूची का सत्यापन किया गया और फार्मर रजिस्ट्री का कार्य तेजी से आगे बढ़ाया गया।
ग्रामीणों को यह भी सूचित किया गया कि वे अपनी फार्मर रजिस्ट्री जन सेवा केंद्र से भी करवा सकते हैं। ऐसा न करने पर उनकी किसान सम्मान निधि बंद हो सकती है।