October 29, 2025

संवाददाता

कानपुर। दस दिनों पूर्व दिनांक 19.10.2025 को जे. के कैंसर संस्थान थाना स्नवरूप नगर में एक व्यक्ति राजकुमार की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।

इस घटना के सम्बन्ध में थाना स्वरूप नगर में वादी विशाल उर्फ सहज सिंह पुत्र राजकुमार थाना सहार जिला औरेया ने अपने पिता राजकुमार की हत्या के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया था।

प्रभारी निरीक्षक स्वरूप नगर कानपुर नगर के नेतृत्व में सर्विलांस टीम, स्वाट टीम व आपरेशन त्रिनेत्र के कैमरो की मदद से घटना का अनावरण करते हुये दिनांक 21.10.2025 को एक अभियुक्त मोहित सिंह तोमर पुत्र नारायण सिंह तोमर उर्फ प्रताप सिंह निवासी रतनपुर  थाना बिधूना उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मोहित मृतक का दामाद था, जिसने सम्पत्ति के लालच में पाँच लाख की सुपारी देकर अपने ससुर राजकुमार की हत्या करवायी थी एवं अपनी पत्नी की हत्या की सुपारी दी थी । 

पुलिस द्वारा अभियुक्त मोहित सिंह तोमर को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार कानपुर नगर में भेजा जा चुका है। 

मृतक राजकुमार की हत्या में वाँछित अपराधी रिषभ उर्फ बाबू सिंह पुत्र कुशल पाल सिंह निवासी ग्राम वंथरा जिला औरेया और कन्हैया कुमार पुत्र इन्द्र कुमार निवासी ग्राम वंथरा थाना बिधूना जनपद औरेया को दिनांक 28.10.2025 को जीटी रोड पर हैलट नहरिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण को  न्यायालय के समक्ष आवश्यक कार्यवाही के लिए पेश किया जायेगा । 

Related News