
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर ब्लॉक की ग्राम पंचायत नानामऊ में सड़कों की हालत जर्जर है। मुख्य मार्गों पर गहरे गड्ढे और जलभराव की समस्या के कारण ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
ग्राम पंचायत के मुख्य गंगा घाट, वन विभाग अधिकारी कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मोक्ष धाम विद्याधर आश्रम तक जाने वाले मार्ग की हालत बेहद खराब है। इन सड़कों पर बने गहरे गड्ढों से वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को आवागमन में कठिनाई हो रही है।
ग्राम प्रधान गुलाब सिंह के अनुसार, उन्होंने सड़कों की बदहाली को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है। हालांकि, उनकी गुहार के बावजूद अभी तक सड़कों की मरम्मत या सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
सड़कों की इस बदहाली और प्रशासन की अनदेखी को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों के दावे नानामऊ में विफल साबित हो रहे हैं, और उन्हें अपने दैनिक आवागमन के लिए जोखिम उठाना पड़ रहा है।




