October 30, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  चक्रवाती तूफान ‘मोथा’ के कारण लगातार बारिश से आलू किसान चिंतित हैं। इससे आलू की बुवाई में देरी और फसल को नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है।
किसानों के अनुसार, यदि अधिक बारिश होती है तो आलू की बुवाई में 8 से 10 दिन की देरी हो सकती है। जिन खेतों में आलू की बुवाई हो चुकी है, वहां अंकुरण में दिक्कत आ सकती है, या फिर आलू को दोबारा बोना पड़ सकता है। इस स्थिति में बीज खराब होने का खतरा है। किसान रविंद्र, शिवमोहन, धीरेंद्र मोनू शिवम सर्वेश, मुनीम, लाला राम, नदीम, अमित और अरविंद जैसे कई किसानों ने अपनी चिंता व्यक्त की है।
मौसम विभाग ने आगामी 31 अक्टूबर तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। किसानों ने बताया कि चक्रवाती तूफान के गुजर जाने के बाद ही आलू की बुवाई शुरू की जाएगी। 

Related News