October 15, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  चौबेपुर थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर गांव में एक बंद मकान से लगभग चार लाख रुपए की नकदी और जेवरात चोरी हो गए। परिवार के रिश्तेदारी में जाने के दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बूढ़नपुर निवासी संजय राजपूत ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए थे, जिससे घर पर ताला लगा हुआ था। देर रात अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। चोरों ने अलमारी में रखे 35 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।
पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो तुरंत संजय राजपूत को सूचित किया। परिवार को लौटने पर घर में अलमारी खुली मिली और सामान बिखरा पड़ा था। 

घटना की जानकारी चौबेपुर थाने को दी गई, जिसके बाद उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही मामले का खुलासा करके चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। 

Related News