October 15, 2025

संवाददाता
कानपुर।
डोंडवा जमौली न्याय पंचायत के घिमऊ ग्राम का चक मार्ग बरसात के मौसम में पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है। इससे किसानों और महावीर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चक मार्ग की खस्ताहाल स्थिति के कारण किसानों को अपनी पकी हुई धान की फसल खेतों से घर या बाजार ले जाने में बड़ी समस्या आ रही है। मजबूरन, किसान अपनी फसल को खेतों के रास्ते से बाजार पहुंचा रहे हैं।
मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनमें बरसात का पानी भरा हुआ है। इस कारण इस चक मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। 

प्राचीन महावीर मंदिर इसी मार्ग पर होने के कारण श्रद्धालुओं को भी मंदिर तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।

यह चक मार्ग घिमऊ ग्राम पंचायत से डोंडवा जमौली ग्राम पंचायत की सीमा तक जाता है। राजेश, रामू, अनुज, चंदन, सुनील और पिंटू सहित अन्य ग्रामीणों ने मार्ग की दुर्दशा पर रोष व्यक्त किया है।