October 18, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
शिवराजपुर विकासखंड क्षेत्र के गुरैनी के राशन कोटेदार रामकुमार यादव पर घटतौली के गंभीर आरोप लगे हैं। राशन कार्ड धारकों ने उप जिलाधिकारी बिल्हौर से इसकी शिकायत की है, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं।
गुरैनी निवासी राशन कार्ड धारकों ने घटतौली का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वीडियो वायरल होने के बाद, गुरैनी के राशन कार्ड धारक सुबोध यादव ने उप जिलाधिकारी बिल्हौर संजीव दीक्षित से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायतकर्ता सुबोध यादव ने बताया कि राशन कोटेदार रामकुमार यादव प्रत्येक कार्ड धारक को प्रति कार्ड दो-दो किलो राशन कम देता है। इसके अलावा, वह राशन का वजन बाल्टी से तोलता है, जिससे घटतौली की आशंका बढ़ जाती है।
उप जिलाधिकारी बिल्हौर संजीव दीक्षित ने इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया है। उन्होंने राशन विभाग के अधिकारियों को मामले की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए हैं।