October 15, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बिठूर थाना क्षेत्र में लोगों को जेसीआई ने सहायता सामग्री वितरित की है। 1100 परिवारों को यह सहायता प्रदान की गई।
यह वितरण कार्यक्रम मंधना स्थित केडी रिसॉर्ट में आयोजित किया गया। इसमें सभी 1100 परिवारों के लिए राहत सामग्री के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रतिभा शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा, जोन 2 प्रेसिडेंट कपिल अग्रवाल, एमएलसी सलिल विश्नोई, मानवेन्द्र सिंह सदस्य विधान परिषद, पंडित शिवकांत जी महाराज सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
जेसीआई की ओर से कार्यक्रम में अध्यक्ष अमरीश सिंह सेंगर, सचिव मयंक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रजत अग्रवाल, सुनील गुप्ता, जेसी भारत पारिख, जेसी दीपक गुप्ता और मनीष अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। 

Related News