
संवाददाता
कानपुर। मकनपुर कस्बे में ग्राम प्रधान मजहर हुसैन ने कानपुर आई सेंटर द्वारा एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन करवाया। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई और आवश्यक दवाइयां प्राप्त कीं।
नेत्र सर्जन डा. अतुल कुमार ने बताया कि शिविर में सैकड़ों मरीजों की जांच की गई और उन्हें दवाइयां व आई ड्रॉप्स दिए गए।
उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन की आवश्यकता वाले मरीजों को कानपुर आई सेंटर की टीम निशुल्क ले जाएगी, उनका मुफ्त ऑपरेशन कराएगी और उन्हें सकुशल घर तक वापस पहुंचाएगी।
ग्राम प्रधान मजहर हुसैन ने जानकारी दी कि यह शिविर हर साल इसी तरह आयोजित किया जाता है, जिससे सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को निशुल्क उपचार मिलता है।
जांच कराने आए आयुष, लायदक हुसैन, मोहित और विवेक जैसे लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें यह सुविधा बहुत अच्छी लगी और उन्हें बेहतर उपचार प्राप्त हुआ।