
संवाददाता
कानपुर। नौबस्ता में दबंगों ने गाड़ी हटाने के विरोध को लेकर युवक को डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया। बीच–बचाव में आए परिजनों को भी जमकर पीटा। गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने कांशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां से उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
धरीपुरवा निवासी बउआ बाल्मीकी ने बताया कि उनकी भतीजी काजल की गोदभराई थी। आयोजन में शामिल होने के लिए परिवारिक लोग आए थे। देर शाम घर के सामने रहने वाला देवेंद्र सिंह परिहार नशे में धुत होकर आया और घर के सामने खड़ी बाइक में टक्कर मार दी। जिसका विरोध करने पर देवेंद्र सिंह जातिसूचक गालियां देने लगा।
देवेंद्र के साथ कल्लू, बउसा, सत्यम परिहार, विजय सिंह, छोटू सिंह समेत अन्य लोग लाठी–डंडा लेकर घर से बाहर निकल आए और मारपीट कर बउआ को मरणासन्न कर दिया। शोरगुल सुनकर बीच–बचाव को आई बउआ की पत्नी, भतीजी व भाई को भी पीट दिया। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने बउआ को कांशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां से उन्हें गंभीर हालत में हैलट रेफर दिया गया।
नौबस्ता इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दी है, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।