
संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर नगर स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर से दोपहर में आरएसएस की विराट पथ संचलन यात्रा निकली। गणवेश पहने कार्यकर्ता हाथों में डंडा लिए जयघोष करते निकले।
इस दौरान घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने यात्रा में पुष्प वर्षा की। यात्रा नगर पालिका रोड होते हुए कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर में पहुंची। जहां पर यात्रा का समापन हुआ।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के कानपुर सागर हाईवे पर स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर से दोपहर में आरएसएस की विराट पथ संचलन यात्रा निकली। इस दौरान यात्रा में शामिल नवयुवक गणेश धारण किए हुए थे, जो जयघोष करते हुए नगर पालिका रोड से होते हुए कानपुर सागर हाईवे के रास्ते में कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर में पहुंचे।
इस दौरान घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने दो जगह पर कार्यकर्ताओं के ऊपर पुष्प वर्षा की है।
घाटमपुर विधायक ने सभी से आरएसएस शाखा में शामिल होने की अपील की। पथ संचलन यात्रा लगभग 4 किलोमीटर लंबी निकली। इसके बाद में कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान कानपुर सागर हाईवे पर लगभग 1 घंटे यातायात प्रभावित रहा।