
संवाददाता
कानपुर। पनकी के रतनपुर में सड़क पर कूड़े का अंबार लगा है, जिससे राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गोविंद चौराहा से जवाहरपुरम के लिए जाने वाले रास्ते पर दोनों ओर कूड़े के ढेर लगे हैं।
इन कूड़े के ढेरों से भयंकर बदबू फैल रही है और कीड़े-मकोड़ों की समस्या भी बढ़ गई है। स्थानीय दुकानदारों, सुरेश वर्मा और तारिक ने आरोप लगाया कि नगर निगम की गाड़ी नियमित रूप से सफाई के लिए नहीं आती, जिसके कारण कूड़ा लगातार जमा हो रहा है। कूड़े की दुर्गंध दुकानों तक पहुंचती है, जिससे ग्राहक परेशान होकर चले जाते हैं। यह स्थिति व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही है।
कूड़े की समस्या के साथ-साथ, इस रास्ते पर स्ट्रीट लाइट न होने के कारण रात में अंधेरा रहता है। इससे महिलाओं और अन्य राहगीरों को रात में आने-जाने में डर लगता है। राहगीर रोहित गुप्ता के अनुसार, शाम 7 बजे के बाद महिलाएं इस रास्ते से गुजरने से कतराती हैं और अक्सर यहां कोई न कोई घटना होती रहती है।
स्थानीय लोगों ने नगर निगम और प्रशासन से नियमित सफाई और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने की मांग की है। उनका कहना है, कि क्षेत्र में सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए ये दोनों कार्य होने आवश्यक हैं।






