
संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र स्थित सरैया घाट पर गंगा स्नान करने आए एक श्रद्धालु की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। औरैया जिले के लहरापुर गांव निवासी मोहित कुमार पुत्र सुशील कुमार ने इस संबंध में शिवराजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मोहित कुमार ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह सरैया घाट पर गंगा स्नान के लिए आए थे। स्नान के बाद जब वह वापस लौटे तो देखा कि उनकी मोटरसाइकिल गायब थी। उन्होंने पूरे गंगा तट पर काफी देर तक तलाश की, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। पीड़ित ने तत्काल शिवराजपुर थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। चोरी हुई मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस है।
शिवराजपुर थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।






