December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
ककवन कस्बे में क्षेत्रीय आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय रामलीला के अंतिम दिन बिल्हौर विधायक मोहित सोनकर राहुल बच्चा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की और भगवान राम एवं लक्ष्मण की आरती उतारी।
यह पांच दिवसीय रामलीला हर साल कस्बे के दुर्गा प्रसाद स्मारक नेहरू इंटर कॉलेज के विशाल प्रांगण में क्षेत्रीय आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित की जाती है। समिति के पदाधिकारियों ने विधायक का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक मोहित सोनकर ने अपने संबोधन में कहा कि सभी को रामलीला देखकर उससे सीख लेनी चाहिए। उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम राम के पिता की आज्ञा मानकर 14 वर्ष का वनवास काटने का उदाहरण दिया और कहा कि आज की युवा पीढ़ी में पिता की आज्ञा का पालन करने वाले कम मिलते हैं। इसलिए सभी को रामलीला से कुछ न कुछ सीख अवश्य लेनी चाहिए।
रामलीला के अंतिम दिन चौबेपुर ब्लाक प्रमुख ने भी भगवान राम की आरती उतारी और सभी को प्रभु राम के पदचिह्नों पर चलने का संदेश दिया। 

इस रामलीला कार्यक्रम में संयोजक ललित कुमार शुक्ला, संजय द्विवेदी, प्रदीप कुमार मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश अवस्थी, दीनू शुक्ला, सपन शुक्ला, अमितेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, ओमनारायण शुक्ला, दीपक और विराट सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।