
संवाददाता
कानपुर। ककवन पुलिस ने थाना क्षेत्र के फत्तेपुर और घंसी निवादा के पास चोरी की भैसे बरामद की हैं। पुलिस को देखते ही चोर मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को फत्तेपुर और घंसी निवादा के बीच चोर भैसे चुराकर ले जा रहे थे। पुलिस को देखते ही उन्होंने भैंसो को छोड़कर खेतों की ओर भागना शुरू कर दिया।
पुलिस ने चोरों का पीछा भी किया, लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली। थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से भैंसो को थाने पहुंचाया।
थाना प्रभारी जितेंद्र राजपूत ने बताया कि चोरी की दो भैंसें मिली हैं और उनके मालिकों का पता लगाया जा रहा है। आसपास के थानों में भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है।






