December 7, 2025

संवाददाता

कानपुर।  ककवन थाना क्षेत्र के गुलराहा गांव में एक युवती ने दो लोगों पर खेत में फसल काटने से रोकने पर छेड़छाड़ और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और बाजरे की फसल भी चोरी कर ले गए।पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुलराहा निवासी युवती अनीता के पिता ने थाना प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी बेटी अपने खेत में खड़ी बाजरे की फसल से चिड़ियों को भगाने गई थी। वहां उसने देखा कि अंटवा गांव निवासी मुन्नीलाल और हरिश्चंद्र पुत्र कन्हैयालाल उसके खेत से बाजरे की फसल काट रहे थे।
युवती ने जब उन्हें फसल काटने से रोका, तो दोनों आरोपी उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। आरोप है कि उन्होंने युवती को जबरदस्ती पकड़कर उसके साथ अश्लीलता की। 

अनीता के चिल्लाने पर दोनों आरोपी उसे छोड़कर भाग गए। इस खींचतान में अनीता के कपड़े भी फट गए।
युवती ने बताया कि आरोपी उसके खेत से कटी हुई बाजरे की फसल भी जबरन उठा ले गए। 

थाना प्रभारी जितेंद्र राजपूत ने बताया कि उन्हें शिकायती पत्र मिल गया है। मामले की जांच की जा रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।