December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बिल्हौर तहसील के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर अन्ना जानवरों का आतंक बढ़ गया है। इससे किसान और राहगीर दोनों परेशान हैं। ये जानवर न केवल फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि सड़क पर आवागमन में बाधा डालकर दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं।
शाम ढलते ही अन्ना जानवर खेतों में घुसकर किसानों की फसलों को नष्ट कर देते हैं। इसके बाद वे नेशनल हाईवे पर जमा हो जाते हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही में भारी परेशानी होती है। कई बार ये जानवर आपस में लड़ते हुए राहगीरों को घायल भी कर देते हैं
उत्तरी लालपुर मोहन पुरवा घिमऊ गांव के लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे पर अन्ना जानवरों को पकड़ने के लिए कैप्चरिंग वाहन की व्यवस्था होने के बावजूद इन जानवरों को नहीं पकड़ा जा रहा है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
क्षेत्रीय निवासियों सोहन, रमेश, अश्विनी, उमेश, नरेश, शिव शंकर और अनुज पुनीत सहित कई गांवों के लोगों ने प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की है।