December 8, 2025

संवाददाता
कानपुर।
ककवन के कुरेह स्थित मां क्षत्रधारणी मंदिर प्रांगण में  एक विशाल जागरण का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने कार्यक्रम का शुभारंभ करके पूजा-अर्चना की। इस दौरान भक्त झांकियों और भजनों से मंत्रमुग्ध हो गए।
मां भगवती का यह जागरण कुरेह के क्षत्रधारणी दरबार में आयोजित हुआ। कानपुर से आए श्रीजी म्यूजिकल ग्रुप की जागरण पार्टी ने अपनी मनमोहक झांकियों और भजनों से भक्तों का मन मोह लिया।
जागरण में विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियों की एक श्रृंखला प्रस्तुत की गई। इनमें गणेश, भोलेनाथ-पार्वती, काली मां, शिव तांडव, राधा-कृष्ण और राम-लक्ष्मण-सीता-हनुमान जी की झांकियां प्रमुख थीं।
जागरण के साथ ही एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। 

कार्यक्रम के आयोजकों और उपस्थित प्रमुख लोगों में विधायक राहुल बच्चा सोनकर, अविनाश शुक्ला, अजय सिंह, उमेश सिंह, राजेश सिंह, अर्जुन सिंह, गौरीशंकर, बब्लू सिंह, बउआ सिंह, गोलू चौरसिया, विमल चौरसिया, लाला चौरसिया, राकेश बेरिया, वंशलाल और रामनाथ सहित कई अन्य भक्त शामिल थे।