
संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर स्थित दुबियाना गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग संख्या 37 सी पर ड्यूटी समय को लेकर दो सहकर्मियों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक ट्रैक मेंटेनर ने गेटमैन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, घायल गेटमैन की पहचान प्रतापगढ़ के थाना बाघराय के ग्राम धारूपुर निवासी विनय कुमार के रूप में हुई है। विनय ने पुलिस को बताया कि उनकी रात्रि पाली में ड्यूटी शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक थी। सुबह ड्यूटी बदलने के लिए ट्रैक मेंटेनर सुरेंद्र चौधरी को समय पर पहुंचना था, लेकिन वह एक घंटे देर से आए।
विनय कुमार ने जब सुरेंद्र चौधरी से देरी का कारण पूछा, तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। सुरेंद्र ने गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी और अचानक एक धारदार वस्तु से विनय कुमार के चेहरे पर हमला कर दिया। इस हमले से गेटमैन लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।
घटना के समय गेट के आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। घायल गेटमैन विनय कुमार ने तत्काल पुलिस को तहरीर दी।
प्रभारी निरीक्षक वरुण शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।






