September 19, 2025

संवाददाता

कानपुर।  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई सभागार में 40 वें दीक्षांत समारोह में कहा कि उच्च शिक्षा में युवाओं और विशेषकर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का बीड़ा सभी को उठाना चाहिए। अभी केवल 26 प्रतिशत युवा ही उच्च शिक्षा प्राप्त करते है जिसे 2030 तक 50 प्रतिशत तक पहुंचाना है। दीक्षांत समारोह में कोमल कमल समेत 59 पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।  

सीएसजएमयू का 40 वां दीक्षांत समारोह वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बाद कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गीत के साथ हुई। 

कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने सभी पदक और उपाधि प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई, नवाचार और अन्य गतिविधियों को करने वाले सभी पदक विजेता हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए, अनुसंधान, नवाचार जरूरी के लिए प्रेरित करना आवश्यक है। 

कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए पांच गांवों के शैक्षिक विकास पर संतुष्टि जताई। मंच से ही उन्होने जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करना उनका काम है कि सभी गांवों में शैक्षिक विकास हो सके। इसके लिए युवाओं को अपने-अपने गांवों में वहां की समस्याओं को सामने लाना होगा। जिससे यह जाना जा सके कि आखिर कहां पर समस्या है, इसे सभी को मिल कर सुलझाना होगा। यह तय किया जाए की सभी बच्चों की शिक्षा के लिए साधन उपलब्ध कराए जाएं। स्वस्थ नारी सशक्त समाज के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि नारियों को पढ़ाई, नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे लाने का कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नारियों की भागीदारी पहले की तुलना में काफी बढ़ी है। 

कुलाधिपति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से महात्मा गांधी के जन्म दिवस तक देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जाता है। इसमें गांव, बस्तियों, मोहल्लों कस्बों में जाकर सेवा कार्य करें। उन्होंने छात्रों और युवाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आपकी जिम्मेदारी है बस्तियों, झोपड़ियों में अभाव के कारण पढ़ाई ना कर पाने वाले छोटे बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करें। 

समारोह में कुलाधिपति ने सभी उपाधि प्राप्तकर्ताओं को दीक्षोपदेश दिया और उन्हें शपथ दिलाई। राज्यपाल ने बटन दबाकर सभी छात्रों की डिग्री डिजिलॉकर पर अपलोड कराई। 

इसी के साथ आफरा बानो और अंकित बाबू की डिग्री डिजिलॉकर से डाउनलोड करके दिखाई भी गई। इसके बाद राज्यपाल ने सभी पदक विजेता विद्यार्थियों को डिग्री और पदक देकर सम्मानित किया। 

दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने स्नातक स्तर की पढ़ाई को परिवर्तनकारी बताया।

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा वह है जो ज्ञान और संस्कार देकर स्वावलंबी बनाए। सिर्फ डिग्री महत्वपूर्ण नहीं बल्कि छात्र अपने अंदर चेतना का प्रमाण जागृत करें। 

देश को विकसित बनाने में युवाओं की भागीदारी बेहद जरूरी है। डिग्री मात्र कागज का टुकड़ा नहीं बल्कि सुनहरे भविष्य का संकेतक भी है। ये बातें उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहीं। 

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सम्मुख विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि आपकी प्रेरणा से विश्वविद्यालय उत्तरोत्तर वृद्धि कर रहा है। 

कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने नवनिर्मित एकलव्य क्रीड़ा संकुल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी शशिकान्त खांडेकर उपस्थित रहे। कुलाधिपति ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को नियमित रूप से प्रातः और सायं दोनों समय पर खेलने के लिये प्रेरित किया और पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी जारी रखने की सलाह दी। उन्होंने विश्वविद्यालय के द्वारा निर्धन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर दी जा रही निशुल्क ट्रेनिंग की सुविधा की सराहना की। 

दीक्षांत समारोह में विवि के छह शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए शिक्षक गुणवत्ता पुरस्कार दिया गया। डॉ. प्रवीण भाई पटेल, डॉ. प्रवीण कटियार, डॉ. मोहित कुमार, डॉ.श्वेता पांडेय, डॉ.अनुराधा कलानी और डॉ. संदेश गुप्ता को सम्मान मिला। 

दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने रिमोट कंट्रोल से सुपर कंप्यूटिंग हब तथा एआर, वीआर सिमुलेशन लैब जैसी तकनीकी परियोजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही विश्वविद्यालय के तमाम भवनों एवं आवासों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। 

समारोह में विश्वविद्यालय के 5 स्टार्टअप को भी मंच से सम्मानित किया जाएगा। पाइरेन टेक्नोलॉजी, जॉयलिसियस, जेडबी टेक्नोलॉजीज, जेनहर टेक्नोलॉजी, सृजन डेटा एनालिटिक्स को उत्कृष्ट स्टार्टअप पुरस्कार से सम्मानित किया गया।