
संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चंदापुर के रहने वाले सुबोध सचान की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब सुबोध सचान किसी काम से जहानाबाद रोड पर एसपीआरसी स्कूल के पास से गुजर रहे थे। तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद मौके पर जुटे राहगीरों ने घायल हालत में सुबोध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह खबर घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। कुछ ही देर में परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबोध सुबह घर से किसी जरूरी काम के लिए निकले थे और शाम तक लौटने वाले थे। लेकिन अचानक आई इस खबर से पूरा परिवार टूट गया। आसपास के लोग भी इस हादसे से स्तब्ध हैं।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा सके।