September 19, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
आगामी त्योहारों के सीजन को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला किया है उसमें अतिरिक्त ट्रेनें भी बढ़ाई गई है। रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे आगामी त्योहारों को देखते हुए 10 और विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
ये ट्रेनें दिल्ली, सूबेदारगंज और बरौनी जैसे प्रमुख रूटों पर संचालित होंगी। सभी नई ट्रेनें कानपुर सेंट्रल स्टेशन और गोविंदपुरी से होकर गुजरेंगी, जिससे यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी। इन ट्रेनों के लिए आरक्षण बुधवार से शुरू हो गया है।
उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संख्या 02417 प्रयागराज से हर शुक्रवार और शनिवार को 20 सितंबर से 29 नवंबर तक चलेगी। इसकी वापसी ट्रेन संख्या 02418 दिल्ली से प्रत्येक शनिवार और रविवार को 21 सितंबर से 30 नवंबर तक संचालित होगी।
इसके अतिरिक्त ट्रेन संख्या 02275 सूबेदारगंज से 25 सितंबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को चलेगी।ट्रेन संख्या 02276 दिल्ली से 26 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे रवाना होगी और शाम चार बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी।
इसके अतिरिक्त, उधना-बलिया-उधना साप्ताहिक 09041/09042 और गांधीधाम-सियालदह-गांधीधाम सुपरफास्ट साप्ताहिक 09437/09438 ट्रेनों का संचालन भी किया गया है। ये सभी ट्रेनें गोविंदपुरी स्टेशन से होकर गुजरेंगी। बांद्रा से बरौनी के लिए भी विशेष ट्रेन संख्या 09061 बांद्रा टर्मिनल से 22 और 29 सितंबर तथा 6 अक्टूबर को हर सोमवार को चलेगी। इसकी वापसी ट्रेन संख्या 09062 बरौनी से 25 सितंबर, 2 और 9 अक्टूबर को हर गुरुवार को संचालित होगी।