September 19, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से नीचे पहुंच गया है। बुधवार को गंगा का जलस्तर 113.62 मीटर पहुंच गया। बीते 5 दिनों में गंगा का जलस्तर डेढ़ मीटर कम हुआ है। 

बीते सप्ताह गंगा का जलस्तर 14 साल के रिकॉर्ड को तोड़कर खतरे के निशान तक पहुंच गया था। 

अब जलस्तर घटने के बाद जिन गांवों में पानी घुस गया था, वहां स्थिति सामान्य हुई है और पानी गांव से निकल चुका है।
अब गंगा बैराज पर जलस्तर चेतावनी बिंदु 114 मीटर से नीचे है। कानपुर गंगा बैराज से 2 लाख 96 हजार 639 क्यूसेक पानी छोड़ गया है। इसी तरह से हरिद्वार से 1 लाख 37 हजार 298 क्यूसेक पानी आया है। नरोरा से 1 लाख 7 हजार 529 क्यूसेक पानी आया है।
जिस तरह से गंगा का जलस्तर घट रहा है, उससे प्रभावित गांव के लोगों ने राहत महसूस की है । क्योंकि बीते सप्ताह गंगा बैराज की सड़क पर हजारों लोग तिरपाल के टेंट लगाकर रहने को मजबूर हो गए थे। कानपुर के गंगा बैराज के किनारे और बिठूर की तरफ करीब 16 गांवो में गंगा का पानी घुस गया था।