
संवाददाता
कानपुर। कल्याणपुर के पुराना शिवली रोड स्थित एक हास्पिटल के तथाकथित डाक्टरों ने उधारी वापस लेने गए अस्पताल संचालक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीट दिया। पीड़ित अस्पताल संचालक ने आरोपी डाक्टरों के खिलाफ कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्नाव के गंगाघाट निवासी रामबाबू अस्पताल संचालक है। रामबाबू के मुताबिक उनके परियर स्थित हास्पिटल से बचा पार्टीशन फैब्रिकेट माल कल्याणपुर पुराना शिवली रोड स्थित हास्पिटल संचालक डा. सौरभ चौहान ने खरीदा था। लेकिन कई बार मांगने के बाद भी जब सौरभ ने भुगतान नही किया, तो उन्होने मामले की शिकायत पुलिस से की थी।
पनकी रोड चौकी में समझौता होने के बाद वह सौरभ के हास्पिटल में लगा अपना पार्टिशन खोलने पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान तथाकथित डा. सौरभ चौहान, डा. अरुण, डा. दीपेन्द्र व डा. कुलदीप यादव पीड़ित रामबाबू को सड़क से खींचकर हास्पिटल के बेसमेंट में ले गए, जहां दबंगों ने उन्हें लात घूसों व ईट पत्थर से बेरहमी के साथ मारा पीटा।
घटना में रामबाबू गंभीर रूप से घायल हो गए।
कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।