विस्फोटक शतक जड़ कप्तान ने दी नोएडा के बल्लेबाजों को चुनौती
कानपुर। काशी की टीम उत्तर प्रदेश क्रिकेट प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में बिल्कुल बदले और अलग अंदाज में ही नजर आइ| एक और जहां लीग में उसके सभी खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आ रहे थे सेमीफाइनल मुकाबले तक पहुंचते पहुंचते टीम में एक जुटता दिखाई दी लय मे आ चुकी टीम ने नोएडा के गेंदबाजों को विकेट झटकने का मौका तक नहीं दिया| काशी के कप्तान करण शर्मा ने उत्तर प्रदेश T20 प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए विस्फोटक शतक जोड़कर विरोधी नोएडा की टीम को चुनौती पूर्ण स्कोर का लक्ष्य पेश कर दिया| करण शर्मा ने मैदान के चारों ओर 4 और 6 की बारिश कर नाबाद 105 रन बनाएं| उन्होंने शतक बनाने के लिए मात्र 62 गेंद का सामना किया इस दौरान उन्होंने 8 चौक और सात छक्के मारे| शिवम बंसल ने उनके साथ बखूबी दिया उन्होंने भी अपना अर्धशतक बनाया 15 ओवर में 107 रन बनाने वाले काशी की टीम ने अंतिम के पांच ओवरों में 82 रन बना डालें |जिससे नोएडा के क्षेत्र रक्षण और गेंदबाज भी परेशान दिखाई दिए |नोएडा की ओर से भुवनेश्वर ने काशी के दोनों विकेट प्राप्त किया| इसके अलावा नोएडा को कोई भी गेंदबाज काशी के बल्लेबाजों को परेशान तक नहीं कर सका काशी ने नोएडा के लिए 190 रनों का लक्ष्य रखा है|