
संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर क्षेत्र में एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह और एसीपी कृष्णकांत यादव ने सड़क सुरक्षा अभियान चलाया। इस दौरान अधिकारियों ने कानपुर सागर हाइवे पर पतारा, शम्भुहा और बिधनू में सौ बाइक सवारों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए।
पतारा कस्बा स्थित आराध्या लॉन के सामने अधिकारियों ने बिना हेलमेट निकल रहे बाइक सवारों को रोका। उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी और हेलमेट प्रदान किए। अधिकारियों ने बाइक पर पीछे बैठी महिलाओं से भी अपने परिजनों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने की अपील की।
इसके बाद शम्भूहा ओवरब्रिज के पास भी अभियान चलाया गया। यहां ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस टीम ने वाहन चालकों को रोककर नियमों की जानकारी दी। जिन लोगों के पास हेलमेट नहीं था, उन्हें निशुल्क हेलमेट दिए गए।
एडीसीपी और एसीपी ने लोगों को समझाया कि हेलमेट सिर्फ चालान से बचने का नहीं, बल्कि जान बचाने का उपाय है। उन्होंने कहा कि जब आप सुरक्षित रहेंगे तभी आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा।
अंत में अधिकारियों ने बिधनू नहर के पास भी लोगों को हेलमेट वितरित किए। इस अभियान में समाजसेवी सुनील त्रिपाठी, राहुल निगम, योगेश शर्मा, आयुष त्रिपाठी के साथ-साथ पतारा चौकी इंचार्ज अनुज राजपूत और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि लोग बुलेट, अपाचे समेत महंगी गाड़ियों से हेलमेट लेने के लिए पहुंचे। जब उन्होंने उनसे हेलमेट होने की बात पूछी तो उक्त लोगों ने हेलमेट घर पर रखे होने की बात बताई जिसपर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ बिना हेलमेट चालान की कार्रवाई की गई है।
एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने बताया कि एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के सहयोग से सौ बाइक सवार लोगों को हेलमेट वितरण किया गया है। उन्होंने सभी को रक्षा बंधन के पर्व की शुभकामनाए देने के साथ सभी बाइक सवार लोगों से बहन के घर आने और उन्हें घर छोड़ने जाने पर हेलमेट पहनकर चलने की अपील की है।