
संवाददाता
कानपुर। पूरे उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में हो रही बारिश का असर अब धीरे-धीरे कानपुर में दिखने लगा हैं। गंगा का जल स्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है। गंगा जल्द ही चेतावनी बिंदु को पार करने वाली हैं।
इसलिए गंगा के किनारे के गावों में रहने वाले लोगों को अब पलायन करना होगा। इसको लेकर बैराज निर्माण खंड-2 के अधिशासी अभियंता ने गांव वालों को सचेत किया हैं, ताकि समय रहते सभी लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाए।
अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि कानपुर नगर में गंगा बैराज के माध्यम से गंगा नदी की जल धारा प्रवाहित होने के कारण गंगा नदी कानपुर नगर की आबादी से सटकर बह रही है।
हरिद्वार से गंगा नदी में लगभग 3.50 लाख क्यूसेक जल छोड़े जाने के कारण एवं गंगा नदी के कैचमेण्ट में अतिवृष्टि के कारण गंगा नदी के जल स्तर में सम्भावित वृद्धि के फलस्वरूप बैराज के पास गंगा नदी के बाएं व दाएं तट पर स्थित गांवो के लोगों के सचेत किया गया है।
ग्राम लोधवा खेड़ा, शिवदीनपुरवा, डल्लापुरवा, चैनपुरवा, भगवानदीन पुरवा, धारमखेड़ा, देवनीपुरवा, लक्ष्मणपुरवा बनियापुरवा, नई बस्ती, मंगलपुरवा बड़ा, मंगलपुरवा छोटा, पहाडीपुर, कटरी शंकरपुर सराय, ग्राम गंगा बैराज नई बस्ती, नत्थापुरवा, रामनिहालपुर, मेघनपुरवा, कल्लूपुरवा एवं कच्ची मडैया ग्रामों के लोगों को सचेत कर दिया गया हैं।
आगामी 2 दिनों में गंगा बैराज पर गंगा नदी का जल स्तर चेतावनी बिन्दु 114.00 मीटर के पार हो जाने की पूरी सम्भावना है। बैराज के अधिकारी ने नागरिकों से कहा है कि वे नदी के किनारों से दूर रहें और समय रहते सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि अभी हरिद्वार से और पानी छोड़ा जाना है। इस कारण बैराज के सभी गेटों को खोल दिया गया है। अब पानी तेजी से बढ़ेगा और गांवों के अंदर तक पहुंचेगा।