
संवाददाता
कानपुर। पांच उपकेंद्रों पर एबी केबल डालने और बॉक्स फिटिंग के काम के चलते कई इलाकों में घंटों शटडाउन लिया गया। सीएसए उपकेंद्र पर तिवारी घाट इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहा।आरपीएच न्यू उपकेंद्र पर तिकुनिया पार्क इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 तक शटडाउन रहा।
गोविंद नगर उपकेंद्र पर चावला मार्केट और कच्ची बस्ती में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहा।
छबीले पुरवा उपकेंद्र पर एचएएल और मानस विहार इलाके में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहा।
बारासिरोही उपकेंद्र पर गौतम विहार इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहा।