
संवाददाता
कानपुर। बिजली के विभिन्न कार्यों के चलते बुधवार को केस्को की ओर से शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही । इसमें केस्को कर्मचारियों ने जर्जर एलटी लाइन शिफ्टिंग का काम किया।
शहर के तिलकनगर, तिकोनिया पार्क, दबौली, कोयलानगर, सनिगवां और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रही।
ग्वालटोली और यशोदानगर में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रही।
गौतम विहार, न्यू बारासिरोही और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही।
एसआई कॉलोनी और डीएवी कॉलेज के आसपास सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक बिजली नहीं रही।
मदारपुर, दुर्गा मंदिर और संजयनगर में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।