August 8, 2025

संवाददाता

कानपुर।  बिल्हौर में कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर बेदीपुर मोड़ के पास एक हादसा हुआ। सड़क पार कर रही वृद्ध महिला भू देवी की बाइक से टकराने के बाद मौत हो गई। हादसे में बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्नाव जनपद के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के लक्ष्मण पुरवा गांव निवासी मयंक अवस्थी बाइक से बांगरमऊ से कानपुर जा रहा था। बिल्हौर थाना क्षेत्र में बेदीपुर गांव के सामने हाइवे पर सड़क पार कर रही गदनपुर आहार गांव निवासी भू देवी से उसकी बाइक टकरा गई।
हादसे में वृद्ध महिला और बाइक चालक दोनों घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया।
महिला के परिजनों के अनुसार, रास्ते में भू देवी की सांसें चल रही थीं। लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद उपचार शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।